India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित शिवाजी पार्क इलाके में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। इस कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को उनके फेसबुक अकाउंट में समस्या बताकर ठगा जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की कार्रवाई में मैनेजर शोभित बत्रा और 21 टेली कॉलर्स को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस मामले में असली मालिक को बचाने के आरोप लग रहे हैं।

‘2014 से पहले दिल्ली थी खुशहाल…’ कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्लीवासियों को दिलाया भरोसा, किए बड़े वादे

फेसबुक सपोर्ट के नाम पर ठगी

पुलिस की खास टीम जांच में लगी हुई है। ऐसे में, फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले टेली कॉलर्स खुद को फेसबुक सपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे। मदद के बहाने 100 से 200 डॉलर की मांग की जाती थी। इस ठगी का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर को बंद कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में शोभित बत्रा को कॉल सेंटर का मालिक बताया गया, जबकि वह केवल मैनेजर है। असली मालिक को मुकदमे से बचाने के लिए ऐसा किया गया। कहा जा रहा है कि असली मालिक एनसीआर में कई अन्य कॉल सेंटर भी चलाता है और बड़ा खिलाड़ी है।

रिपोर्ट में हेराफेरी का बड़ा आरोप

इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय तक इस बात की जानकारी पहुंच चुकी है कि मामले में रिपोर्ट में हेराफेरी की गई। छापे के बाद देर रात तक यह चर्चा चलती रही कि असली मालिक को नामजद किया जाए या नहीं। मामले में डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आई है। दूसरी तरफ, डीसीपी विचित्र वीर सिंह से मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Road Accident: भयंकर हादसा! बाइकसवार दो दोस्तों की रोड एक्सीडेंट में मौत, बाइक को अनजान ट्रक ने मारी टक्कर