इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एक फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि देश अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है साथ ही त्योहारों को देखते हुए सरकार का ज्यादा जोर टीकाकरण पर है।
देश में कोरोना के हाल को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कान्फ्रेंस की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 43,263 मामले आए हैं। केरल में 32 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में पिछले हफ्ते आए कुल संक्रमितों के 68 फीसदी मामले केरल में ही रिपोर्ट किए गए थे। कोरोना की पहली लहर के दौरान मामलों में गिरावट की दर 50 फीसदी थी, जो इस लहर में इससे थोड़ी कम है। हम अभी भी मामलों में उछाल देख रहे हैं, यह बढ़ोतरी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि  देश के 35 जिलों में अभी भी कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, 30 जिले ऐसे हैं, जिनमें साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 फीसद के बीच है। उन्होंने बताया कि देश के कुल सक्रिय मामलों के 61 फीसदी केस केरल और 13 फीसदी केस महाराष्ट्र में हैं।