India News(इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तीन वादे पूरे नहीं कर सका। उन्होंने लोगों के सामने कबूल किया कि पिछले चुनाव में उन्होंने ये तीन वादे किए थे। हालांकि, वे इन्हें पूरा नहीं कर सके। आप प्रमुख ने उन तीन वादों की भी जानकारी दी जिन्हें वे पूरा नहीं कर सके। यह सच है कि उन्होंने उन तीन कार्यों को पूरा करने के लिए नई डेडलाइन दी है।
कौन है महाकुंभ में आई दैवीय शक्ति वाली ये 4 साध्वियां?
मैं तीन वादे पूरे नहीं कर पाया: केजरीवाल
चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम ने जनता के बीच उन वादों का जिक्र किया, जिसे वो अभी पूरा नहीं कर सके हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं एक-एक वादे का पक्का हूं। या तो मैं उन वादों को पूरा करता हूं और नहीं कर सका तो मैं याद दिला देता हूं कि मैंने वादा किया था लेकिन मेरे से रह गया। मैंने कई सारे वादे किए थे लगभग सभी को पूरा भी किया। लेकिन तीन वादे मैं पूरे नहीं कर पाया। हालाँकि, इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगले 5 साल वो ये तीनों वादे जरूर पूरा करेंगे।
जानें क्या हैं वो तीन वादे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने तीन वादे किए थे, पहला यमुना की सफाई, दूसरा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और तीसरा दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाना। आप प्रमुख ने कहा, ‘मैंने कहा था कि यमुना को साफ करूंगा, लेकिन मैं इसे साफ नहीं कर पाया। मैंने कहा था कि मैं हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराऊंगा। मैं ऐसा पानी उपलब्ध कराऊंगा कि आरओ या फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे नल से साफ पानी पी सकते हैं, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हो सका।’
कब पूरे होंगे तीनों वादे, केजरीवाल ने बताया
केजरीवाल ने कहा कि तीसरी बात मैंने कही थी कि हम दिल्ली की सड़कों को बेहतरीन यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे। लेकिन उनमें बहुत काम हुआ है। यमुना की सफाई में इतना काम हुआ है कि दो-तीन साल में आपको साफ यमुना नजर आएगी। साफ पानी के बारे में राजेंद्र नगर के अंदर पांडव नगर कॉलोनी है, जहां नल से साफ पानी मिलना शुरू हो गया है। मैं वहां इसका उद्घाटन करके आया हूं, मैं खुद सीधे नल से पानी पीकर आया हूं। वहां 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध रहेगा। हम अगले 5 साल में सड़कों से जुड़े काम करेंगे। हम अगले पांच साल में ये तीन काम पूरे कर देंगे।