India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election:दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नज़दीक आते जा रहे है वैसे-वैसे दिल्ली में तीनो दल बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है और रणनीति बनती दिख रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की गुंजाइस बनती दिख रही है। दिल्ली स्थित एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली आवास पर देर रात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पहुचे। दिलचस्प बात यह भी है कि कांग्रेस के नेता भी इस बैठक में शामिल हुए और फौरन बाद कांग्रेस का 11 तारिक का होने वाला दिल्ली कार्यक्रम जिसमे राहुल गांधी शामिल होने वाले थे उसको स्थगित किया गया।
कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों से लेकर उम्मीदवार चयन तक की कवायत लगातार जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते लेकिन कांग्रेस के शीश नेतृत्व ने अभी तक गठबंधन का फैसला नहीं किया। कांग्रेस के उच्च सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि दिल्ली में गठबंधन पर विचार किया जाए और मिलकर चुनाव लड़ा जाए ताकि बीजेपी को हराने में एकजुटता हो और इंडिया गठबंधन बचा रहे।
सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन होने की गुंजाइश बनी हुई है और इस पर विचार और बातचीत जारी है। कांग्रेस को लगता है कि हरियाणा में गठबंधन ना करने और इंडिया अलायन्स में आ रही दरार के बाद गठबंधन के बारे में विचार करना चाहिए ताकि दिल्ली विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन रहे। हालांकि अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच औपचारिक तौर पर बातचीत का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है लेकिन सूत्रो के मुताबिक इंडिया गठबंधन के नेताओ के ज़रिए यह कोशिश की जा सकती है। दिल्ली कांग्रेस के नेता नहीं चाहते कि गठबधन हो लेकिन कांग्रेस आलाकमान इस बारे में सोच रहा है।
दिल्ली कांग्रेस द्वारा निकाली गई दिल्ली न्याय यात्रा का समापन कार्यक्रम कल दिल्ली में होना था और एक तरह से यह चुनावी प्रचार की शुरुवात बनता जिसमे राहुल गांधी को शामिल होना था। लेकिन शरद पवार के आवास पर अरविंद केजरीवाल और पवार की मुलाक़ात जिसमे कांग्रेस के नेता भी पहुचे दिल्ली कांग्रेस कार्यक्रम को कैंसिल करना पड़ा। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है लेकिन अभी तक कोई निर्णय या फैसला नहीं हुआ है। सवाल यह भी खड़ा होता है की हरियाणा के गठबंधन ना होने के बाद क्या आम आदमी पार्टी कांग्रेस को माफ कर गठबंधन की हामी भरती है या इंकार करती है।
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार पड़ रही…
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…