India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास न तो कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा है और न ही कोई एजेंडा। उनका एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बुराई करना है। इससे पहले बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट जारी की थी। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर घोटालों के जरिए भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया है।

रामनगर पुलिस मिली बड़ी सफलता 32 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

AAP ने शुरू किया ये अभियान

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत की. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर महिला को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। जबकि, संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ‘आज जब हम महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उसका वोट रद्द करवा दिया है। हम उसका वोट फिर से बनवा देंगे. लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें। हर महीने 2100 रुपये पाने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है।’

बीजेपी ने जारी किया आरोपपत्र

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट जारी की। चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर घोटालों के जरिए राजधानी को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला में बदलने का आरोप लगाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने चार्जशीट कमेटी बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट जारी करते हुए भाजपा ने कहा है कि इसे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।

बीजेपी ने पर AAP पर लगाई आरोपों की झड़ी

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि ‘यह कैसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी और वक्फ बोर्ड से जुड़े आठ से नौ घोटालों में शामिल रही।’ इस दौरान अनुराग ठाकुर ने नारा दिया ‘घोटालों के बाद घोटाला, केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में आप को सत्ता से हटा देगी।

क्या आपको भी सोते समय आते है शारीरिक संबंध बनाने के सपने? क्या होता है ऐसे सपनो का मतलब, जानें सब कुछ