India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के अशोक विहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर की कार से एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली। जानकारी के मुताबिक, वारदात अशोक विहार स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जहां बदमाशों ने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया। आस-पास के इलाकों ,इ दहशत फैल गई है। बता दें, फुटेज में संदिग्ध बदमाशों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं, जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।

‘पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…’, अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा

गुलेल से तोड़ा कार का शीशा

जांच-पड़ताल के दौरान, जानकारी के अनुसार, पीड़ित ज्वेलर रोज की तरह करोल बाग स्थित अपनी दुकान से सोने के आभूषण बैग में लेकर शालीमार बाग स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, ट्रैफिक सिग्नल पर बदमाशों ने पहले गुलेल से उनकी कार का शीशा तोड़ा। इसके बाद, गाड़ी के गेट को खोलकर आभूषणों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। इसके अलावा, पूरी वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। भारत नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित की गई हैं। जांच के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं।

बेखौफ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, बदमाशों की इस तरह की बेखौफ हरकत से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

महाकुंभ की Monalisa का हुआ मेकओवर, अब पहचान में नहीं आ रहा खूबसूरत चेहरा, वीडियो देख लोगों को याद आई रानू मंडल