India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार (21 जनवरी) को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पंजाब की मशीनरी काम कर रही है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने उनके आरोप पर पलटवार किया है।

सीएम भगवंत मान ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर राज्य से लोग आते हैं। यहां हर राज्य के नंबर वाली गाड़ियां चलती हैं। किसी भी राज्य के नंबर वाली गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक नहीं है।”

NDA का साथ छोड़ेंगे जीतनराम मांझी! आरजेडी ने दिया खुला ऑफर, बनेगी बात?

‘यह पंजाबियों का अपमान है’

मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा, “भाजपा का बयान बहुत खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों का अपमान करने वाला है। वे पंजाब नंबर की गाड़ियों पर निशान लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में क्यों घूम रही हैं? वे ऐसा कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। यह मेरा और देश के हर पंजाबी का बहुत अपमान है। आज हर पंजाबी बहुत दुखी और अपमानित महसूस कर रहा है। अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “अमित शाह जी, आप न तो देश की सीमा को सुरक्षित रख पा रहे हैं और न ही दिल्ली को। इतने हजारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे हैं, आपको उनसे कोई परेशानी नहीं है? लेकिन आप पंजाब से दिल्ली आ रहे पंजाबियों को देश के लिए खतरा बता रहे हैं। आपको पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।”

भाजपा ने लगाया था ये आरोप

बता दें कि मंगलवार (21 जनवरी) को भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था, “पंजाब में पंजीकृत नंबर प्लेट वाली हजारों गाड़ियां नई दिल्ली में घूम रही हैं। पंजाब सरकार के ट्रकों में पानी के डिस्पेंसर, कुर्सियां ​​और अन्य सामान दिल्ली पहुंचाया जा रहा है।” उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह दिल्ली चुनाव में पंजाब सरकार द्वारा संसाधनों के ‘दुरुपयोग’ पर तुरंत अंकुश लगाए।

CM मोहन यादव का ऐलान, शराब मुक्त होगी मां शारदा की नगरी