India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: 13 दिसंबर दिल्ली में 30 से ज्यादा स्कूलों में ई मेल के जरिए मिली धमकी मामले की जांच कर रही। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ वेस्ट दिल्ली और आउटर ज़िले के दो नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दो अलग अलग बच्चों से पूछताछ की,(सूत्रों) की माने तो पूछताछ के दौरान दोनो बच्चों से हुई अलग अलग जांच में ये स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है। इसके बाद आउटर ज़िले के एक प्राइवेट नामी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची और साउथ वेस्ट ज़िले में पढ़ने वाले बच्चे ने बताया कि हां उन्होंने ही अपने स्कूल में भेजा था मेल,जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टेक्निकल जांच करते हुए इन मेल आईडी तक पहुंची थी।
इन दो मामलों का बाकी के स्कूल में मिले धमकी से कोई कनेक्शन नहीं है दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम 13 दिसंबर को मिले धमकी भरे ई मेल की जांच में जुटी हुई है। जहां 13 दिसंबर को दिल्ली के 30 से ज्यादा स्कूलों में धमकी मिली थी वही,14 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली के 6 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है…..जिसका पैटर्न 1मई, 9 दिसंबर , और 13 दिसंबर से बिल्कुल अलग है।14 दिसंबर शनिवार की सुबह दिल्ली के आर के पूरम डीपीएस स्कूल के साथ 5 और स्कूलों को मिली है धमकी…..शनिवार को भेजी गई धमकी में कुछ इस तरह लिखा गया है।
मेल के कंटेंट..
अल्लाह अपनी सज़ा का विरोध करने के आपकी कोशिश को देखता है। लेकिन वे व्यर्थ हैं. क्योंकि कोई भी इंसान अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकता।
पैगंबर मोहम्मद ने अल्लाह के ख़िलाफ़ जाने वाले सभी लोगों को दुश्मन घोषित किया दुनिया हमें रोकने का आपका प्रयास देखते हैं। यह काम नहीं करेगा.पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को आग में जलने की इजाजत दी है।अल्लाह की पवित्र लौशनिवार को जहां आपके भवन में छात्र नहीं होंगे,जब इमारतें गिरा दी जाएंगी.हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है। वे ऐसा नहीं करेंगे असफल वे लक्ष्य हैं.हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं।
44 से ज्यादा स्कूलों को भेजा..
वे अपना काम पूरा करेंगे काम दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजने के इस मामले में शुक्रवार को कई स्कूलों को भेज गए थे धमकी भरे ई मेल, जांच में एक दो छात्रों के बारे में पुलिस को मिली थी जानकारी। स्कूली छात्रा और छात्र ने भेजा था एक धमकी भरा मेल। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी। पैरेंट्स टीचर मीटिंग न हो इसके लिए भेजा गया था मेल। एक मई को भेजा था 250 से ज्यादा स्कूलों को मेल, 9 दिसंबर को 44 से ज्यादा स्कूलों को भेजा गया था मेल , 13 दिसंबर के 30 स्कूल और 14 दिसंबर शनिवार को 6 स्कूलों में मेल भेजा गया है ।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है मकर…