दिल्ली

तीन दिन की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

जलभराव व जाम से दिल्लीवासी परेशान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी में तीन दिन से चल रही बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक तरफ बारिश से जहां अगस्त में पड़ी कम बरसात की पूर्ति हुई है वहीं कई साल बाद सितंबर में मानसून इस तरह से बरस रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को ही दिल्ली में मानसून के दौरान बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। यह 19 साल में एक दिन में सबसे अधिक । इससे पहले वर्ष 2002 में 126.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई है। बारिश से राजधानी का तापमान काफी कम हुआ है। बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार पहले ही दिन 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश हो गई। यानी, सितंबर की 90 फीसदी वर्षा एक दिन में ही हो गई है।

जगह-जगह लगा जाम
बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिल गई वहीं अधिकत्तर सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी रहीं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादातर दोपहिया व छोटे वाहन जलभराव के चलते बीच सड़क बंद हो गए। इससे राजधानी के कई हिस्सों में लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

Harpreet Singh

Recent Posts

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून

दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…

4 minutes ago

‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…

High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…

10 hours ago