इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : मां काली को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ते जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। अकेले बंगाल में ही उनके खिलाफ चौथी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में भाजपा ने मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो मां काली की उपासक हैं। लेकिन वह गुंडो और पुलिस से डरने वाली नहीं हैं। वह पीछे हटने वाली नहीं हैं।
गौरतलब है कि भारतीय मूल की कनाडा में रहने वाली फिल्ममेकर लीला मणिमेकलाई ने मां काली की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में एक विवादित पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए हाथ में एलजीपीटीक्यू का झंडा लहराते हुए दिखाया गया था। इसके बाद देशभर में बवाल मच गया है। फिल्ममेकर के खिलाफ देश के कई हिस्सों में शिकायत दर्ज की गई। यही नहीं लीला मणिमेकलाई के खिलाफ अयोध्या के एक महंत ने सिर तन से जुदा करने तक की धमकी दे डाली।
अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी कार्यक्रम में मां काली को शराब और मांस खाने वाली देवी बताया। टीएमसी सांसद ने कहा था उनकी नजर में मां काली देवी की यही मूरत है। अब उनके बयान पर घमासान छिड़ गया है। भाजपा ने टीएमसी सांसद से माफी मांगने की मांग की है। उधर, टीएमसी ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ा और उनके बयान को निजी बयान कह डाला। खुद को चौतरफा घिरती देख टीएमसी सांसद ने भी अपने तेवर कम नहीं किए हैं। उन्होंने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो किया है।
महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ अकेले बंगाल में चौथी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेन दर्ज है। भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी ने हमेशा ही हिन्दू देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और अपने बयान के लिए महुआ मोइत्रा को सार्वजनिक तौर पर कान पर पकड़कर माफी मांगनी चाहिए।
अपने बयान से चौतरफा घिरीं महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं काली की उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। मैं आपके गुंडों और पुलिस ने नहीं डरती। निश्चित रूप से आपके द्वारा ट्रोल किए जाने से भी डर नहीं है। सत्य को किसी की मदद की जरुरत नहीं है। मैं पीछे हटने वाली नहीं हूं।
ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर
ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…