India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली के अशोक नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने निकलकर आई है। जिसमें एक मां ने अपने बच्चे की गला घोंटकर जान ले ली । हत्या की वारदात दिल्ली के दीपचंद्र अस्पताल से मिली है। पुलिस को मिली जानकारी में पता चला कि 5 साल की बच्ची की हत्या हुई है और इस बच्ची की हत्या गला घोंटकर हुई है।

पूछताछ के लिए बुलाया

आपको बता दें कि पुलिस ने जांच पड़ताल के दैरान बच्ची की मां समेत सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। लंबी पूछताछ के दौरान बच्ची की मां के ही कुबूल किया उसने ही अपनी बच्ची की हत्या की।पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि बच्ची की मां का पहला पति छोड़कर चला गया था। इसके बाद वो इंस्टाग्राम के जरिए राहुल नामक 1 शख्स से मिली और वो उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को स्वीकार नहीं किया। जिससे मां को बहुत ही दुख हुआ और उसने अपनी बच्ची को मार दिया।

बेटी का गला घोट दिया

पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान ये भी पता चला कि दिल्ली आने से पहले बच्ची और उसकी मां अपने एक रिश्तेदार के साथ हिमाचल में रह रहे थे। मां के बयान के अनुसार वहां उस रिश्तेदार ने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था। मां ने आगे बताया- कि मैं इन सब को देखकर इतना टूट गई कि मैंने बेटी का गला घोट दिया।

भारत की ये ट्रेन करती है सबसे ज्यादा सफर?