इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Tonight Amit Shah): आज रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुलाकात करेंगे। कल सुबह यह दोनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उद्धव ठाकरे के सुप्रीम कोर्ट जाने पर शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे पहले भी कोर्ट जा चुके हैं। लेकिन तब भी उन्हें स्टे नहीं मिला था। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोर्ट सही फैसला देगा।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ठाकरे गुट द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दी गई है। गौरतलब है कि शिवसेना के 55 में से 40 विधायक एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा में स्पीकर ने हमें पहचान दी है। हमारे पास दो तिहाई बहुमत है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील दी है कि शिंदे के गुट का किसी अन्य दल में विलय नहीं हुआ है। इसलिए इस गुट के विधायकों को अयोग्य करार दिया जाए। इसके अलावा 4 और जुलाई को राज्य विधानसभा में हुई कार्यवाही को भी रद्द करने की मांग की गई है। इससे पहले 27 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शिवसेना के 16 बागियों की अयोग्यता याचिका पर 12 जुलाई का समय दिया था।
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…