India News Delhi (इंडिया न्यूज) Delhi Road Accident: दिल्ली के राजघाट के पास गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, कार हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जन्मदिन मनाने जा रहे छात्र
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं छात्र की मौत की खबर से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस की मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नगर निवासी 19 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष के छात्र अश्विनी मिश्रा ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए शादीपुर से 1500 रुपये में कार किराए पर ली थी। फिर उसने अपने चार दोस्तों अश्विनी पांडे, केशव, कृष्णा और उज्ज्वल को अपने साथ ले लिया। इसके बाद पांचों दोस्त गुड़गांव के एक पब में पहुंचे। लौटते वक्त अश्विनी ने केशव और कृष्णा को रास्ते में उतार दिया। जब वह गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचे तो सुबह के 6:00 बज रहे थे।
इलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक अश्विनी अपने मोबाइल पर गाना बदलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनका ध्यान ड्राइविंग से भटक गया और कार नियंत्रण से बाहर हो गई। तभी उनकी कार सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, छात्र उज्ज्वल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच, पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह हुंडई वेन्यू कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं। ये सभी गुरुग्राम के एक पब में बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।
UP News: यूपी में किसान की हत्या, खेत में मिले शव को देख कांप गए लोग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…