India  News Delhi (इंडिया न्यूज)Delhi Road Accident: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इससे एक व्यक्ति की  मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में हुई। यहां फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

फुटपाथ पर सो रहे 2 मजदूर को कुचला

घटना गांधी नगर के पुश्ता रोड पर सुबह हुई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक कार फुटपाथ पर चढ़ी हुई थी। वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि इस हादसे में 40 साल सोनू और 38 साल मोहम्मद इस्लाम घायल हो गए हैं, जिन्हें एसडीएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सोनू की मौत हो गई।

लखनऊ निवासी सोनू की इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक मजदूरी कर गुजारा करने वाले सोनू और इस्लाम हादसे के वक्त फुटपाथ पर सो रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि इस्लाम का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कार चालक शास्त्री नगर निवासी 38 वर्षीय राहुल कुमार को मौके से हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

UP News: यूपी में पेंसिल विवाद को लेकर हमला ! 5 साल साथी का छात्र ने काटा गला

Chhatarpur News: तेज रफ्तार पिकअप के कुचलने से 5 गायों की मौत, चालक घायल