India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Politics: शुक्रवार को एमसीडी में 12 वार्ड समितियों (जोन) के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। 12 में से आप ने 11 वार्ड समितियों में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 10 और कांग्रेस ने एक जोन में उम्मीदवार उतारे हैं। आप की ओर से विधायक कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता और प्रहलाद सिंह साहनी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि भाजपा की ओर से उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया और पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत ने पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
स्थायी समिति के सदस्य के लिए भाजपा और आप दोनों ने अनुभवी चेहरों पर दांव लगाया है। इनमें से ज्यादातर पार्षद हैं, इसके लिए दोनों पार्टियों की ओर से ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है जो या तो पहले पार्षद रह चुके हैं या पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। चूंकि भाजपा 15 साल से निगम में सत्ता में है, इसलिए उसके पास ऐसे पार्षदों की संख्या ज्यादा है।
दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने MCD चुनाव टालने से किया इनकार
पूर्व जोन चेयरमैन और स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह को भाजपा ने सेंट्रल जोन से स्थायी समिति सदस्य के लिए नामित किया है। नजफगढ़ जोन से पूर्व नेता सदन और इंद्रजीत सहरावत को, दक्षिणी जोन से पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष शिखा राय को, जबकि शाहदरा उत्तरी जोन से पूर्व जोन चेयरमैन सत्यपाल सिंह और शाहदरा दक्षिणी जोन से पूर्व मेयर नीमा भगत को स्थायी समिति सदस्य के लिए नामित किया है। इसी तरह आप ने दक्षिणी जोन से प्रेम चौहान, पश्चिमी जोन से प्रवीण कुमार और सिटी एसपी जोन से पुनरदीप सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने 12 में से 10 जोन में उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि करोल बाग और सिटी एसपी जोन में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है क्योंकि उम्मीदवार उतारने के लिए कोई प्रस्तावक ही नहीं है। ऐसे में दोनों जोन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत जाएंगे जबकि केशवपुरम जोन में आप ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, ऐसे में इस जोन में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध जीत जाएंगे। यदि शेष नौ क्षेत्रों में कोई नामांकन वापस नहीं लेता है तो चुनाव होंगे।
Mohalla Clinics: दिल्ली में खुलेंगे 3 और नई मोहल्ला क्लिनिक, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…