होम / Trilochan Singh Wazir case: आरोपी के परिवार से जम्मू में हो रही पूछताछ

Trilochan Singh Wazir case: आरोपी के परिवार से जम्मू में हो रही पूछताछ

India News Editor • LAST UPDATED : September 12, 2021, 4:05 pm IST
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व एमएलसी त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या (Trilochan Singh Wazir case) के मामले में आरोपी हरमीत सिंह के परिवार से जम्मू में पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी के फेसबुक में पोस्ट किया गया कबूलनामा जो वायरल हो रहा है, उसकी भी जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। मालूम हो कि त्रिलोचन सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को सामने आए नए मोड़ ने सभी को चैंका दिया है। सोशल मीडिया और आरोपी हरमीत सिंह के फेसबुक अकाउंट पर कल इस मामले का चार पन्नों का कबूलनामा वायरल हुआ था। इसमें आरोपी ने कबूल किया है कि उसने कैसे हत्या की है, किन कारणों से वह ऐसा करने के लिए विवश हुआ। आरोपी ने लिखा है कि किसी बात को लेकर वजीर से उसका विवाद चल रहा था। वजीर ने उसे गाली दी थी। इसके बाद वह उनके कमरे में गया और पूछा कि क्यों दुश्मनी निभा रहे हो। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने वजीर के सिर पर गोली मार दी। वायरल पोस्ट में 27 बिंदुओं में सारी कहानी फिल्मी अंदाज में लिखी गई है। यह भी दावा किया गया है कि यह कबूलनामा पुलिस कार्रवाई को गुमराह करने वाला है। आरोपी पंजाबी जानता है। वह कबूलनामे को हिंदी में लिखता तो साइन करता है। इसमें अंगूठा लगाया गया है। यह कार्रवाई को बाधित करने के लिए किया जा रहा है। बीते गुरुवार को दिल्ली के मोतीनगर इलाके में नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर (67) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उनका शव फ्लैट के बाथरूम में सड़ी-गली अवस्था में मिला था। आरोप उनके साथ रहने वाले हरप्रीत सिंह और हरमीत सिंह पर ही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने जम्मू और अमृतसर में शुक्रवार को छापे मारे थे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें जम्मू और एक टीम अमृतसर में है। कुछ टीमें दिल्ली में भी जांच कर रही हैं। अब तक की जांच में खुलासा हो गया है कि हरप्रीत ने अपने दोस्त हरमीत के साथ मिलकर त्रिलोचन सिंह की हत्या की है। वहीं, इसी बीच फेसबुक पोस्ट का भी मामला सामने आ गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.