India News (इंडिया न्यूज),Udit Raj News: देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के बीच राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ चर्चा का विषय बन गया है। इस नारे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “जब तक जाति रहेगी, बटेंगे और कटेंगे भी।” उदित राज का यह बयान बीजेपी की ओर से दिए गए नारे पर सीधे कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
उदित राज ने कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा पहले नहीं होता था, लेकिन अब लगातार हो रहा है। जस्टिन ट्रूडो एक ओर इन हमलों की निंदा करते हैं, तो दूसरी ओर इसे बढ़ावा भी देते हैं, जिससे उनकी स्थिति विरोधाभासी बन जाती है।” उदित राज ने भारत सरकार से मांग की कि वह खुफिया जानकारी इकट्ठा कर यह पता लगाए कि हमलों के पीछे कौन है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि यदि इसके तार भारत से जुड़े हैं, तो सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।
Delhi Hit and Run Case: बेर सराय में हिट एंड रन मामले के दोनों आरोपी नाबालिग, इन धाराओं में केस दर्ज
कांग्रेस नेता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे गैंगस्टरों की गतिविधियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले ये गैंगस्टर सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित थे, लेकिन अब इनकी पहुँच वैश्विक स्तर पर हो गई है। उन्होंने भारत की जेलों में बंद गैंगस्टरों का भी जिक्र करते हुए कहा, “गृहमंत्री को यह देखना चाहिए कि कैसे एक्सटॉर्शन के मामले दिनदहाड़े सामने आ रहे हैं।” उदित राज ने यह भी कहा कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस अक्सर असहाय रहती है क्योंकि अपराधियों को जान से मारने का डर होता है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के गृह मंत्री पर लगाए गए आरोपों के बाद अमेरिका की चिंता भी सामने आई है। उदित राज ने कहा, “यह मामूली बात नहीं है कि अमेरिका ने इस पर चिंता जताई है। अगर प्रधानमंत्री मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा था, तो यह सब मैनेज क्यों नहीं हो पा रहा है?” उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की ताकि इस जटिल स्थिति का समाधान खोजा जा सके।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा की गुणवत्ता
India News (इंडिया न्यूज), SI Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र…
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। वहां राष्ट्रपति…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP DGP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),DTC Bus Accident: दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मॉनेस्ट्री मार्केट…
Latest News Of Mumbai: 2 अक्टूबर को संजय पीड़ित लड़की को घुमाने के बहाने मुंबई…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP Weather: दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा…