इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (UPSC Vacancy 2022): प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इन पदों पर उम्मीदवार 15 जुलाई तक संबंधित विभाग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विदित रहे कि जिन युवाओं ने यूपीएससी प्रीलिम्स (प्रारंभिक) परीक्षा पास की है, वे ही इस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। IAS, IPS और IAF सहित सिविल सेवा के कई पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम आने के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए इस आवेदन के तौर पर डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा रहा है।
दो महीने बाद आयोजित होगी मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस जो कि जनरल कैंडिडेट के लिए 100 रुपए है, 14 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि रिजर्व कैटेगरी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 1011 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। हालांकि, इससे पहले केवल 861 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ पर क्लिक करें।
इसके बाद, च्सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें और फॉर्म भर लें।
Read More: भारतीय सेना में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन