दिल्ली

Vande Bharat Sleeper Train: मुंबई-दिल्ली के बीच 12 घंटे में सफर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण

India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनावरण बेंगलुरु में किया गया है। यह ट्रेन मुंबई से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी और 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का विकल्प बनेगी और 12 घंटों में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। फिलहाल, राजधानी एक्सप्रेस को यह सफर तय करने में करीब 16 घंटे लगते हैं।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और इसके स्टेटिक ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं, जो दस दिनों तक चलेंगे। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन के सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। इसी बीच, मुंबई से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि मुंबई से दिल्ली के बीच 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम पूरा हो चुका है।

‘कवच’ तकनीक से होगी सुरक्षा

ट्रेन की स्पीड के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने पूरे रूट पर ‘कवच’ तकनीक का उपयोग किया है। यह तकनीक टकराव की स्थिति में ट्रेन को स्वतः ब्रेक लगाने में सक्षम बनाती है। पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में इस तकनीक का सफल परीक्षण हो चुका है और अब तक कई सेक्शनों में इसका ट्रायल पूरा किया जा चुका है।

रेलवे का टारगेट 160 किमी प्रति घंटा

रेलवे की योजना 160 किमी प्रति घंटा की औसत गति से ट्रेनों को चलाने की है। इसके लिए पूरे रूट पर पटरियों के नीचे बेस को चौड़ा किया गया है और 25 हजार वोल्ट की दो अलग-अलग पावर लाइनों की व्यवस्था की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के हिस्से में 134 मोड़ों को भी सीधा किया गया है, जिससे ट्रेन की स्पीड में स्थिरता बनी रहे।

Delhi Firecracker Warehouse: चौहान पट्टी गांव में दर्दनाक हादसा, गोदाम मालिक

MCD Card Committee Election: आज होंगे दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव, LG ने तय किए पीठासीन अधिकारी

Pratibha Pathak

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

50 seconds ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago