India News (इंडिया न्यूज),Vice President Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन अपनी चुटीली टिप्पणी से माहौल को हल्का किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, “कल मैं कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में था, वहां मुझे संजय की याद आई।” उन्होंने महाभारत के संदर्भ में कहा, “जैसे संजय ने पूरी महाभारत का वर्णन धृतराष्ट्र को सुनाया था, वैसे ही हमारे संजय सिंह ने सदन की कार्यवाही देखी है कि यह पांच दिनों से कैसे बाधित हो रही है।”
संसद के दोनों सदनों में सोमवार को हंगामे का माहौल रहा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्ष ने बार-बार सदन चलाने की अपील की। इस दौरान संजय सिंह ने परंपराओं और प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों को महत्वपूर्ण विषयों पर बोलने का अवसर मिलना चाहिए।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की बाधित कार्यवाही पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह सोचिए कि मुझे कितनी पीड़ा होती होगी। हमने भारतीय संविधान को अपनाने की सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश किया है, लेकिन पूरा सप्ताह सदन नहीं चल सका।” उन्होंने सभी पक्षों से आग्रह किया कि सदन को बाधित करने की प्रवृत्ति खत्म होनी चाहिए।
बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस बीच, सभापति ने सभी पक्षों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की।
Bangladesh Big Decision: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपने खाद्यान्न भंडार को भरने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक…
India News (इंडिया न्यूज), Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 5 वर्षीय बाल…
India News UP (इंडिया न्यूज़) School Van Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार सुबह…
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक 21 वर्षीय युवक को साइबर अपराध…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर…