India News (इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Scam: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की लीक रिपोर्ट का हवाला देकर दावा किया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि AAP के कई नेताओं को रिश्वत दी गई।
बिहार में डीके टैक्स को लेकर सियासी बवाल! राजेंद्र सिंह ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब नीति से हुए नुकसान को छिपाने के लिए दिल्ली सरकार विधानसभा सत्र बुलाने से बच रही है। इसके बाद उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘शीश महल’ पर खर्च किया गया पैसा शराब नीति से प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ AAP सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “CAG रिपोर्ट कहां है? ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या ये रिपोर्ट बीजेपी दफ्तर में दाखिल की गई है?” उन्होंने बीजेपी पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दूसरी तरफ, बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में बने मंत्रियों के समूह ने विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को नजरअंदाज किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी खजाने को करीब 890 करोड़ का नुकसान सरेंडर किए गए लाइसेंसों के दोबारा इसके अलावा, जोनल लाइसेंसधारियों को दी गई छूट से 941 करोड़ और कोविड के नाम पर 144 करोड़ का नुकसान हुआ। फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया है। AAP ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठ और भ्रामक बताया।
बहराइच में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, पूरी चौकी को किया सस्पेंड; जानें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: देशभर से आने वाले पर्यटकों का हिमाचल में अक्सर स्थानीय लोगों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने शनिवार…
India News (इंडिया न्यूज),Devi Ahilya Vishwavidyalaya: MP सरकार के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने…
Reality of Tangtoda Sadhu: कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु अखाड़ें में देनी पड़ती है…
इनमें से एक की पहचान संदिग्ध पाई गई। बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया…