होम / गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के तंबू में जलभराव, पानी के बीच में लेटे राकेश टिकैत, देखें वीडियो

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के तंबू में जलभराव, पानी के बीच में लेटे राकेश टिकैत, देखें वीडियो

India News Editor • LAST UPDATED : September 11, 2021, 2:57 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2 दिन से चल रही भारी बारिश ने आम व्यक्ति को तो परेशान किया ही साथ ही किसान आंदोलन भी इससे प्रभावित रहा। इससे दिल्ली बॉर्डर पर भी आंदोलन कर रहे किसानों को भी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के बीच राकेश टिकैत धरने पर बैठे रहे और बारिश का आनंद उठाया। इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों के तंबू और लंगरों में जाकर भरे पानी को निकालने में भी मदद की। बता दें कि भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सड़कों पर ही नहीं, दिल्ली के इंदिर गांधी इंटरनैशनल हवाई हड्ड में भी कई फीट पानी भरा दिखा जिस कारण पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। स्पाइसजेट की दो और इंडिगो तथा गो फर्स्ट की एक-एक उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर जयपुर की ओर कर दिया गया है।

लेटेस्ट खबरें