India News( इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लागए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एक तरफ बीजेपी पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय दिए जाने का कड़ा विरोध कर रही है और दूसरी तरफ मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।”
पूर्व सीएम के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ” भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में कई मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने जा रही है। पहले धार्मिक समिति चुनी हुई सरकार के अधीन आती थी। पिछले साल उप- राज्यपाल के आदेश के बाद यह सीधे एलजी के अधीन आ गई। 22 नवंबर को धार्मिक समिति ने कई मंदिरों को तोड़ने का फैसला लिया।”
उन्होंने आगे लिखा, “एक तरफ अरविंद केजरीवाल पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना ला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा मंदिरों को तोड़ने पर तुली हुई है। भाजपा की केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि ये धार्मिक स्थल लोगों की आस्था से जुड़े हैं। इन्हें तोड़कर लाखों लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचाएं।”
दरअसल, मंगलवार (31 दिसंबर) से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू की है। इसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये देने का वादा किया है। मंगलवार से इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि दिल्ली में किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल को नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Anganwadis News: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़तासिटी सहित आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही…
पुलिस के मुताबिक दोनों लोग बाथरूम में गए और अश्लील कृत्य में लिप्त हो गए।
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जिला शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते…
India News (इंडिया न्यूज), Blackmailing Video: बिहार के गोपालगंज जिले में एक युवक द्वारा महिला को…
Pakistan Goods In India: पाकिस्तान से सेंधा नमक, मुल्तानी मिट्टी, सूखे मेवे, कई तरह के…