होम / Weather Update: पश्चिम विक्षोभ के कारण सुहाना हुआ मौसम, तापमान में आई गिरावट, जानें कैसा रहेगा दिन

Weather Update: पश्चिम विक्षोभ के कारण सुहाना हुआ मौसम, तापमान में आई गिरावट, जानें कैसा रहेगा दिन

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : May 27, 2023, 9:42 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR और आस-पास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम नरम बना हुआ है। कई इलाकों में इसके चलते बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं हैं। शहर के पूसा सहित 47.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। IMD के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ राजधानी के आस-पास केंद्रित हो गया है। जिसकी वजह से दिल्ली-NCR, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मई के अंत तक होगी छिटपुट बारिश 

बता दें कि महीने के अंत तक बीच-बीच में ब्रेक के साथ महीने के अंत तक यह छिटपुट बारिश होती रहेगी। मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बीते दिन शुक्रवार को आसमान में छाए बादल और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। जो कि 37 डिग्री पर पहुंच गया है। फिलहाल तापमान के और भी कम होने की उम्मीद है। हालांकि इसमें अधिक बढ़ोतरी नहीं दर्ज होगी। जिससे तेज गर्मी से लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT