होम / Weather Update दिल्ली में पड़ेंगी रिमझिम फुहारें, बिहार-बंगाल में होगी बारिश

Weather Update दिल्ली में पड़ेंगी रिमझिम फुहारें, बिहार-बंगाल में होगी बारिश

Mukta • LAST UPDATED : September 27, 2021, 12:10 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather Update मौसम विभाग की ओर से पहले से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मानसून देर तक रहेगा। इस कारण बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना बनी है। चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा-आंध्र प्रदेश-पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। तो वहीं अब तूफान के कमजोर पड़ने के बाद उसका असर बिहार-झारखंड-तेलंगाना-महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत में दिखेगा। कहीं-कहीं बारिश लगातार जारी है तो वहीं देश के कई राज्यों में बारिश का पूवार्नुमान के तहत अलर्ट जारी किया गया।

दिल्ली में पड़ेंगी रिमझिम फुहारें (Weather Update)

राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पूरे सप्ताह रिमझिम फुहारें पड़ने की संभावना है। कभी यह फुहारें बूंदाबांदी तक सिमट सकती हैं तो कभी हल्की बारिश में बदल सकती हैं। मौसम विभाग ने दो अक्टूबर तक के लिए जारी पूवार्नुमान के अनुसार, इस दौरान राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान भी सामान्य स्तर के आसपास ही रहने की संभावना है।

कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश (Weather Update)

दिल्ली, अलीगंज, कासगंज, सिकंदर राव, इगलास (यूपी), होडल, गुरुग्राम, तिजारा, के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा, पश्चिमी मध्यप्रदेश और गुजरात में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई और महाराष्ट्र में अगले 12 घंटों में तूफानी हवाएं चलने की संभावना है इसलिए विदर्भ, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मानसून देरी से (Weather Update)

गुलाब चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखा जा रहा है, यहां के कई इलाकों में बारिश होगी। वैसे भी बिहार में मानसून देरी से जाने वाला है और मौसम विभाग के मुताबिक गुलाब तूफान के असर के कारण बिहार में मानसून 7 दिन और बढ़ गया है। पहले 30 सितंबर तक मानसून वापसी मानी जा रही थी पर इस तूफान के बाद मौसम विभाग के अनुसार मानसून 7 दिन और बढ गया है।

दो अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश (Weather Update)

उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दो अक्टूबर से गोरखपुर जिले में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं बाकी हिस्सो में भी दो अक्टूबर तक बारिश होगी और इसके बाद बादल यूपी से विदा हो जाएंगे। राज्य में दो अक्टूबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also : Flexi Cap Fund Investment Plan: फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कर बढ़ाएं पैसा, ऐसे करता है काम

हिमाचल- उत्तराखंड में सात अक्टूबर तक बारिश (Weather Update)

उत्तराखंड में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक मानसूनी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। यहां पर बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून की बारिश होगी। यहां पर मंगलवार से बारिश की संभावना जताई गई है।

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
ADVERTISEMENT