दिल्ली

दिल्ली में किस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा हत्याएं, रेप के मामलों में 3 फीसदी की कमी, पढ़ें क्राइम की पूरी रिपोर्ट

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Crime Rate:देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल की अपेक्षा में इस साल हत्या-रेप सहित जघन्य और सड़क पर होने वाले अपराधों की संख्या में 11 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबित , 2023 में 30 नवंबर तक शहर में हत्या, रेप, डकैती और झपटमारी के 11,207 मामले दर्ज  थे। इस साल इसी अवधि के दौरान यह संख्या घटकर 9,902 हुई।

7 प्रतिशत कम

जनवरी से नवंबर 2023 तक राजधानी  दिल्ली में डकैती के कुल 1,514 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान इसमें थोड़ी कमी आई और कुल 1,408 मामले दर्ज किए गए जो लगभग 7 प्रतिशत कम है. आंकड़ों के अनुसार , झपटमारी की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। साल 2023 में 7,256 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें इस साल 22 प्रतिशत की कमी आई और 6,118 प्रकरण दर्ज हुए।

6 प्रतिशत अन्य कारणों से हुईं

आपको बता दें कि दिल्ली में हत्या के मामलों में 0.8 प्रतिशत की मामूली सी  कमी आई है, जो 2023 में 461 मामलों से घटकर इस साल 457 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार , 30 प्रतिशत हत्याएं क्षणिक आवेग या मामूली झगड़ों के कारण हुईं, 22 प्रतिशत दुश्मनी के चलते, 12 प्रतिशत पारिवारिक विवादों के कारण, 10 प्रतिशत अवैध संबंधों के कारण, 8  प्रतिशत अपराधियों द्वारा और 6 प्रतिशत अन्य कारणों से हुईं।

3 प्रतिशत की कमी आई

दिल्ली में रेप के मामलों में लगभग 3 प्रतिशत की कमी आई है, जो 2023 में 1,976 से घटकर 2024 में 1,919  हुई . इसमें  बताया गया है कि 2023 में 31 दिसंबर तक शहर में  कुल 1,55,198 चोरी के अन्य मामले (ई-FIR) दर्ज किए गए थे,  2024 में यह संख्या 1,05,376 है। राष्ट्रीय राजधानी में 2023 में 31 दिसंबर तक महिलाओं से छेड़छाड़ के कुल  2,345 मामले दर्ज ।  इस साल 30 नवंबर तक 1,897 ऐसे मामले सामने निकलकर आए।
Prakhar Tiwari

Recent Posts

संगम की रेती पर श्रद्धालुओं का रेला, पौष पूर्णिमा से पहले लाखों श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

India News(इंडिया न्यूज़)Prayagraj News: महाकुंभ के आयोजन में पौष पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले…

21 minutes ago

Delhi News: करावल नगर से टिकट कटने पर भावुक हुए मोहन सिंह बिष्ट! कपिल मिश्रा को मिला मौका

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी…

21 minutes ago