इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं मंगलवार को ठप हो गईं हैं। दरअसल, व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में ये डाउन देखने मिल रहा है। यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले आधे घंटे से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां तक कि सिस्टम पर जब कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ऑन किया तब पाया कि whatsapp सर्वर डाउन हो गया है।
गौरतलब है कि whatsapp एक ऐसा एप है जिसने लोगों की दुनिया बदल डाली। बहुत आसानी से लोग मैसेज के ज़रिए अपनी बात कह देते हैं साथ ही फ्री कॉलिंग की भी सुविधा ज़बरदस्त है, चाहे वो ऑडियो कॉलिंग हो या फिर वीडियो कॉलिंग। इसीलिए whatsapp सर्वर का ठप हो जाना लोगों की परेशानी का अचानक से कारण बन गया। सभी लोग इंतज़ार में हैं कि सर्वर ठीक हो और वो अपनी बातें व्हाट्सएप के ज़रिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह फॉर्वर्ड कर पाएं।