दिल्ली

कब मिलेंगी सासों को साफ हवा! आंखों में जलन, सांस लेना हुआ दूभर

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। 2 दिन से मिल रही स्मॉग से राहत थम गई है। ऐसे में सोमवार को स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 दर्ज किया गया। इसमें रविवार की तुलना में 22 सूचकांक की वृद्धि हुई है। वहीं, NCR में दिल्ली की हवा सबसे खराब श्रेणी में रही। ऐसे में कुछ इलाकों में हवा काफी गंभीर के साथ आनंद विहार, शादीपुर समेत 30 इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब रही।

अधिक परेशानी का सामना पड़ा

आपको बता दें कि सोमवार को सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई रही। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना पड़ा। इससे लोगों ने आंखों में जलन महसूस की। हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता खराब रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही स्मॉग की स्थित खराब होती गई। देर शाम हवा की गति और कम होने से स्मॉग की परत मोटी हो गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति काफी बिगड़ रही है।

आसमान में स्मॉग छाया रहेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति रहने की आशंका है। रात के समय कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। सोमवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। इससे स्मॉग रहा। वहीं, मंगलवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। बुधवार को हवाएं विभिन्न दिशाओं की ओर से चल सकती हैं।

शमी की एक्स वाइफ के बेडरूम का वो वाला वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने लिखा, ‘ शमी भाई का…

Prakhar Tiwari

Recent Posts