India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची में संसोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।
राजीव कुमार को चिट्ठी लिखी
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में चुनाव फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में मतदान हो सकते हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारी बयान आना बाकी है। वहीं दिल्ली में वोटरों के नाम कटने पर भी सियासत लगातार जारी है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि दिल्ली में वोटर्स के नाम 1 षड्यंत्र के तहत हटाए गए हैं। अपने पत्र में केजरीवाल ने AAP के प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आश्वासन का जिक्र किया ।
3000 पेजों के दस्तावेज सौंपे गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बुधवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा था। इस दौरान आयोग के अधिकारियों को अपने आरोपों के हक में 3000 पेजों के दस्तावेज सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल में CM आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह और रीना गुप्ता आदि मौजूद थे।