India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP को एक बार फिर झटका लगा है। BJP पार्षद कुसुम लता पति रमेश पहलवान के साथ रविवार को AAP में शामिल हो गईं. ‘AAP’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दंपति को पटका और टोपी पहनाकर सदस्यता दिलायी।
सदस्यता ग्रहण करने पर कुसुम लता ने कहा, “मैं दूसरी बार निगम पार्षद हूं। मेरा कार्यकाल 2012-17 तक रहा है। उसके बाद मैंने 2022 का चुनाव BJP से लड़ा था। मैंने अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर AAP का दामन थामा है। AAP में शामिल होना मेरी खुशनसीबी है.” उन्होंने बताया कि AAP सबके हितों के बारे में सोचती है। रमेश पहलवान ने भी पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे गढ़े। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मुहैया कराकर सभी दिल्लीवालों के सपनों को पूरा किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले एंबुलेंस मैन से प्रख्यात जितेंद्र सिंह शंटी, ब्रह्म सिंह तंवर और बीबी त्यागी जैसे बड़े नेता BJP को छोड़करAAP में शामिल हो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 2013 में रमेश पहलवान AAP में शामिल हुए थे। आज 7 साल बाद घर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने रमेश पहलवान समेत कुसुम लता का स्वागत किया। AAP संयोजक ने बताया कि रमेश पहलवान और कुसुम लता 24 घंटे कस्तूरबा विधानसभा में लोगों के बीच रहते हैं। लोगों के दुख सुख में आगे रहते हैं।
इस बीच, कनाडा से आए 'सुपर स्कूपर' विमान आग बुझाने में मददगार साबित हो रहे…
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दिल्ली…
इसके प्रभाव से 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना…
Viral Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। शायद इसे देखने…
हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…