संबंधित खबरें
एलजी वीके सक्सेना CM आतिशी पर हुए मेहरबान, दीक्षांत समारोह में कह दी ये बात..
Delhi Jal Board: यमुना प्रदूषण पर एनजीटी की सख्ती, दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगम पर 50 करोड़ का जुर्माना
CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक
Delhi Pollution News: प्रदूषण से दिल्लीवाले हुए परेशान, SC ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश
Delhi News: सर्दियों में घूमने का शानदार मौका, DDA के इन पार्कों में सिर्फ 10 रुपये में करें सैर
Delhi Election 2025 : आप का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- 'फ्री सुविधाएं देना..'
India News (इंडिया न्यूज),Delhi-1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों के वफादार भवानी शंकर खत्री की हवेली का नाम ‘नमक हराम की हवेली’ पड़ गया। जो उस गली से गुजरता वह ‘नमक हराम’ चिल्लाते हुए निकलता है।
यह कहानी पुरानी दिल्ली के कूचा घसीराम गली की है। जिसकी दगाबाजी का एक निशान आज भी यहां मौजूद है। इस गली में मौजूद ”नमक हराम की हवेली” के सामने से जो भी गुजरता है, उसके मुंह से एक ही शब्द निकलता है। ‘गद्दार’
नमक हराम की हवेली के वर्तमान निवासी अशोक अग्रवाल हैं। जो कि लाला भवानी मल खत्री 19वीं सदी के एक व्यापारी थे। जो अक्सर गुप्त सूचनाएं मुगलों से अंग्रेजों तक और अंग्रेजों से मुगलों तक पहुंचाते थे। इस धोखे से उन्हें ‘नमक हराम’ (गद्दार) की उपाधि दी गई । इससे स्थानीय लोगों ने उनका तिरस्कार किया और उन्हें वह सम्मान देने से इनकार कर दिया।
भवानी शंकर खत्री ने मराठा यशवंत राय होलकर से गद्दारी कर अंग्रेजो से हाथ मिला लिया। लेकिन यशवंत राय होलकर ने ईस्ट इंडिया कंपनी की गुलामी स्वीकार नहीं की। बल्कि अंग्रेजों से लड़ने का फैसला किया। जिसपर तमाम रियासतों ने अंग्रेजों के आगे सिर झुका लिया। इस प्रकार अंग्रेजों और मराठा सैनिकों के बीच तीन दिन तक ये लड़ाई चलती रही। जिसमे मराठों की तरफ से मुगल भी लड़ रहे थे। फिर भी इस लड़ाई में मराठा फौज को हार की सामना करनी पड़ी।
भवानी शंकर की गद्दारी के चलते यशवंत राय होलकर को पीछे हटना पड़ा। खत्री की वफादारी से खुश होकर अंग्रेजों ने उसे चांदनी चौक में एक शानदार हवेली तोहफे में दे दी और वह अपने परिवार के साथ यहां रहने लगा। तब से यह हवेली को ‘नमक हराम की हवेली’ कहा जाने लगा।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.