India News (इंडिया न्यूज),Delhi News Today: यूपी से लेकर दिल्ली तक इलाकों के नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है। वहीँ आज दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। लेकिन नाम बदलने से पहले ही दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। इस दौरान सदन में बीजेपी नेता और आप नेताओं के बीच अच्छी खासी बहसबाजी हो गई है। जहाँ भाजपा नाम बदलने की बात कर रही है वहीँ आप नाम बदलने का विरोध कर रहा है।
- बदल दिया जाएगा नाम
- चुनाव प्रचार में किया था वादा
बदल दिया जाएगा नाम
इस दौरान मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने साफ़ तौर पर कहा कि मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने के लिए मेरे द्वारा प्रस्ताव लाया गया है। 1998 से 2008 के बीच जब मैं विधायक था, तब इस क्षेत्र का नाम करावल नगर था। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम किसी धार्मिक गुरु के नाम पर नहीं रखा गया है। यहां मुस्तफा नाम का एक प्रॉपर्टी डीलर हुआ करता था, जिसने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर मेरे दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में जाने के बाद इस क्षेत्र का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रख दिया। वहीँ ये बात कहते हुए इन्होने मुस्तफाबाद के नाम को बदलने का प्रस्ताव रखा।
इसके अलावा मुस्तफाबाद के विधायक ने कहा कि आज हर कोई मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग कर रहा है। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए मंदिरों के पास अवैध मीट की दुकानें बंद कर दी जानी चाहिए। खासकर नवरात्रि के दौरान तो दुकानों को बंद किया जाना ही चाहिए।
हरियाणा ओलंपिक संघ चुनाव को लेकर इन दिग्गजों ने ठोकी ताल, 30 मार्च को मतदान
चुनाव प्रचार में किया था वादा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विधानसभा क्षेत्र को शिवपुरी या फिर शिव विहार रखने का प्रस्ताव पेश हो सकता है। इस बात का वादा मुस्तफाबाद केविधायक ने चुनाव जीतने से पहले किया था। दरअसल, चुनाव से पहले बिष्ट ने कहा था कि अगर जनता उन्हें विधायक बनाएगी तो वो मुस्तफाबाद का नाम बदलवाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें मोहन बिष्ट 1998 से लेकर 2015 तक करावल नगर क्षेत्र के विधायक रहे थे। वहीँ एक बार फिर उन्होंने ये क्षेत्र जीता और अपने किए हुए वादों को पूरा करने में लग गए।
लिवर में दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान! तुरंत अपनाएं ये 4 फूड्स, सारी गंदगी होगी साफ