India News UP(इंडिया न्यूज),Delhi Latest News: पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में गुरुवार की शाम एक दुखद घटना घटी, जिसमें ढाई साल की बच्ची अलीशा की नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना तब हुई जब अलीशा की मां गुलशन अपनी दोनों बेटियों के साथ बाजार से घर लौट रही थीं। उनके हाथ में सामान था, छोटी बेटी गोद में थी, और अलीशा उनके साथ चल रही थी। रास्ते में नाले के स्लैब का कुछ हिस्सा हटा हुआ था, जिसे अलीशा नहीं देख सकी और नाले में गिर गई।

बच्ची का शव 30 मीटर आगे

गुलशन ने तुरंत अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन अलीशा कहीं नहीं दिखी। मौके पर मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद बच्ची का शव नाले से 30 मीटर आगे बरामद किया गया।

हाल ही में परिवार के साथ दिल्ली आई थी अलीशा

अलीशा और उसके परिवार का मूल घर बिहार के बेगूसराय में है। वे हाल ही में काम की तलाश में दिल्ली आए थे और शेरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बच्ची के पिता मुस्तकीम पेशे से बेलदार हैं।

दिल्ली में भगवान राम की किरदार निभा रहा था कलाकार, तभी आ गया हार्ट अटैक, मचा बवाल  

लापरवाही से मौत मामले में केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह जांच की जा रही है कि नाले का स्लैब सफाई के लिए हटाया गया था या किसी और कारण से। पुलिस ने फिलहाल किसी को आरोपित नहीं किया है। इस हादसे से अलीशा का परिवार सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Muzaffarnagar News: गन्ने के खेत में इस हालात में मिले प्रेमी-प्रेमिका, देखने के लगी लोगों की भीड़