India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपने घोषणापत्र में मेरी दिल्ली मेरा संकल्प थीम के तहत फीडबैक लेने के लिए 5 दिसंबर से समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करेगी। इसको लेकर पार्टी सांसद रामवीर बिधूड़ी ने सोमवार को बताया कि, मेरा संकल्प मेरी थीम को लेकर दक्षिण दिल्ली के सांसद ने 1फोन नंबर और हैशटैग (#bjpsankalp2025) भी जारी किया है। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से पार्टी के घोषणापत्र के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनावों को लेकर BJP के घोषणा पत्र में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक विधानसभा क्षेत्र से लेकर जिला स्तर पर होंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और घोषणा पत्र समिति के सदस्यों को राजधानी दिल्ली की अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार मिला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए परवेश वर्मा को चांदनी चौक, अरविंदर सिंह लवली को नई दिल्ली, सतीश उपाध्याय पूर्वी दिल्ली, अजय महावर को उत्तर पूर्व दिल्ली, कैलाश गहलोत और अभिषेक टंडन दक्षिण दिल्ली और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभार मिला है।
घोषणा पत्र समिति को लेकर बिधूड़ी ने बतायता कि, फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में जनता की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए 14 जिलों में वीडियो वैन तैनात होगी।दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 7 दिसंबर को वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर बिधूड़ी ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर उनके दावे को लेकर भी निशाना साधा है।
मरीजों के लिए खुला चैरिटेबल अस्पताल भोटा, OPD भी चली, जानें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…
मशहूर कवि, फिल्म निर्माता और लेखक प्रीतिश नंदी का बुधवार, 8 जनवरी को निधन हो…