India News(इंडिया न्यूज), Sanjay Singh On Prices Of Crude Oil: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार (3 दिसंबर) को कच्चे तेल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने राज्यसभा में सरकार पर तीखा हमला बोला। आप नेता ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार ने देश की जनता को कोई लाभ नहीं दिया।
संजय सिंह ने उच्च सदन में तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ”2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी डीजल 40 रुपये और पेट्रोल 50 रुपये प्रति लीटर बेचने का प्रॉमिस कर रही थी जबकि उस वक्त इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 135 डॉलर प्रति बैरल थी।
आप नेता ने आगे कहा, ”कोरोना महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 19 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गई, लेकिन सरकार ने लोगों को कोई राहत नहीं दी। आपने महंगा तेल बेचकर देश की जनता को ‘पंगा’ कर दिया है।” सिंह ने आरोप लगाया कि यह विधेयक राज्य सरकारों के अधिकार छीनकर अधिकांश अधिकार केंद्र को सौंपने वाला है।
उन्होंने दावा किया कि इस विधेयक के प्रावधान देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाले हैं, जिसके कारण भविष्य में केंद्र और राज्यों के बीच विवाद बढ़ेगा।
वहीं, भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने तेल क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां वैश्विक संकट के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में तेल की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने इस विधेयक को दूरदर्शी कानून बताया और कहा कि इससे आने वाले समय में चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी और तेल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Ajmer Urs News: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें…
Raw Egg with Milk: इन दिनों ज्यादातर लोग गठिया और ब्लड प्रेशर की समस्या से…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Fire: उत्तराखंड के देहरादून में हर साल जंगलों में आग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में रागिनी देवी नाम की महिला…
2023 में 365.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। उस वक्त 4249.34 करोड़ रुपये…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: कानपुर से स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं…