India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : ‘यूपी में का बा?’ और ‘बिहार में का बा?’ गाकर मशहूर हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अब इसका एक और वर्जन पेश किया है। योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार के बाद अब उनके निशाने पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं। नेहा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ‘दिल्ली में का बा?’ गाना रिलीज किया है। इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है। नेहा का यह गाना खूब वायरल हो रहा है।
Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बोलीं- पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं लोग, पार्टी को दी बधाई
नेहा सिंह ने अब गाया ‘दिल्ली में का बा’
एक्स यानी पूर्व में ट्विट्टर पर अपना नया गाना ;दिल्ली में का बा’ रिलीज करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा कि वह सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी, चाहे वह कोई भी स्टेट हो। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘एक लोकगायिका के तौर पर मेरे गाने हमेशा गवर्मेंट के खिलाफ आम लोगों की आवाज रहे हैं और रहेंगे…चाहे वह कोई भी राज्य हो या पूरा देश। आम आदमी पार्टी दस साल से दिल्ली की सत्ता में है और उसके शासन में कई खामियां रही हैं जिन्हें उजागर करना मेरा कर्तव्य है। जय हिंद…जय भोजपुरी।’ गौरतलब है कि नेहा पर अक्सर सिर्फ बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों की खामियां उठाने का आरोप लगता रहा है।
नेहा ने गाने के साथ ‘पार्ट 1’ लिखा है, जिसका मतलब है कि वह इस गाने को और आगे ले जाने वाली हैं। रिलीज हुए गाने के बोल इस प्रकार हैं-
लोकपाल ले आवे वाला के बदलल अंदाज बा
बेसमेंट में चलत UPSC के क्लास बा
राजेंद्र नगर के लाइब्रेरी में तैरत लइकन के लाश बा
तोहरे नेता कहां पैग लगा के बदहवास बा
दिल्ली के जनता के ना तोहरा (केजरीवाल) पर विश्वास बा
लाखों के पर्दा,लाखन के बंगला, लाखों के टॉयलेट सीट बा
इहो चौकीदार को मिनी वर्जन, बड़के ढीठ बा