India News (इंडिया न्यूज), Delhi Murder Case: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सिर्फ 200 रुपये की लूट के लिए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें, उनकी उम्र करीब 15 और 16 साल है। पुलिस ने इनके पास से मृतक से लूटे गए 200 रुपये, वारदात में इस्तेमाल चाकू और चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।
बता दें, यह घटना 11 दिसंबर को रात 2:30 बजे की है। थाना जाफराबाद में एक पीसीआर कॉल मिली कि पूजा मॉडल स्कूल के पास घोंडा, मौजपुर में एक व्यक्ति खून से लथपथ घायल पड़ा है। इसके साथ-साथ पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीसीआर वैन ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया।
बता दें, पुलिस ने मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली। इसके बाद दो संदिग्धों की पहचान हुई। इसके अलावा, टीम ने कई जगह छापेमारी कर दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 रुपये नकद बरामद किए। फिलहाल, मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को समझा जा सके।
UP Crime News: फर्जी दस्तावेजों से 1.5 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जमीन बेचने का करता था काम
Today Rashifal of 12 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगी कल बड़ी ख़ुशी तो…
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…