India News (इंडिया न्यूज़) Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां से हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली का है। यहां एक युवक ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की। वजह ऐसी है कि जानकर हर कोई हैरान रह गया। आरोपी का नाम आनंद मिश्रा है। उस पर अपने 29 साल के छोटे भाई अनिरुद्ध मिश्रा की हत्या का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद अपने छोटे भाई को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। दरअसल, आनंद के छोटे भाई अनिरुद्ध की पिछले साल ही शादी हुई थी। जबकि, आनंद अभी तक अविवाहित था। वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि सबसे बड़ा होने के बावजूद उसकी शादी नहीं हुई। जबकि, छोटा भाई दुल्हन लेकर आया।
पीड़ित का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध मंडावली स्थित अपने घर से प्रोटीन और अन्य स्वास्थ्य पूरक पदार्थ बेचता और सप्लाई करता है, जबकि आनंद नाइट क्लबों में सुरक्षा गार्ड और बाउंसर का काम करता है। आनंद अविवाहित है और नशे का आदी है। नशे की लत के कारण उसके पिता ने 2015 में उससे बात करना बंद कर दिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘करीब एक साल पहले परिवार ने आनंद को बुलाए या बताए बिना अनिरुद्ध की शादी कर दी। जब आनंद को इस बारे में पता चला तो वह नाराज हो गया और अपने परिवार से नाखुश था क्योंकि उन्होंने पहले उसकी शादी कराने के बारे में नहीं सोचा था।’
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर 12.13 बजे की है और मधु विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है। आनंद सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपने माता-पिता के घर पहुंचा और मोहल्ले में घूम रहा था। करीब 11.30 बजे वह अपने घर गया और माता-पिता से झगड़ा करने लगा। उसने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसे घर से निकाल दिया गया है। अनिरुद्ध घर पर मौजूद नहीं था, वह जिम गया हुआ था।
डीएसपी ने बताया, ‘जब अनिरुद्ध दोपहर करीब 12 बजे जिम से लौटा तो आनंद ने गुस्से में बंदूक निकाली और अनिरुद्ध को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली अनिरुद्ध के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी। हम दिल्ली-एनसीआर में आनंद के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।’ पुलिस ने बताया कि वे अनिरुद्ध का बयान दर्ज नहीं कर सके, क्योंकि डॉक्टरों ने फिलहाल उसे बयान के लिए अनफिट बताया है।
India News (इंडिया न्यूज़)Budaun Crime News: बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में…
Aghori Baba Mahakumbh 2025: अघोरी साधु बाबाओं की दुनिया बहुत रहस्यमयी होती है। यदि आप…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: देशभर में ठंड ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया…
सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम हाउस के जीर्णोद्धार का टेंडर 8.62 करोड़…
India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकुंभ के…
टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं।…