India News (इंडिया न्यूज़), Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध समय-समय पर अपनी राशि और नक्षत्र बदलते हैं और वक्री और मार्गी भी होते हैं। बुध का गोचर जितना 12 राशियों के लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है, उतना ही इसका वक्री और मार्गी होना भी हर व्यक्ति के जीवन पर उतना ही प्रभाव डालता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार बुध आज से 12 दिन बाद मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को सुबह 8:11 बजे वक्री होंगे। 26 नवंबर 2024 के बाद बुध 16 दिसंबर 2024 को सुबह 2:25 बजे मार्गी होंगे। हालांकि इस दौरान बुध कई बार अपना नक्षत्र बदलेंगे, जिसका असर भी समय-समय पर 12 राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लोगों पर आज से 12 दिन बाद होने वाले बुध के वक्री होने का शुभ प्रभाव पड़ेगा।
आज से 12 दिन बाद यानी 26 नवंबर 2024 को बुध का वक्री होना वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे वो बॉस के सामने अपनी बात खुलकर कह पाएंगे। साथ ही ऑफिस का माहौल भी आपके अनुकूल रहेगा। नवंबर के महीने में वृषभ राशि वालों का वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। बेरोजगार लोगों को मनचाही कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है।
अगले 12 दिनों तक सिंह राशि के जातकों पर बुध मेहरबान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस महीने प्रमोशन या सैलरी हाइक की खुशखबरी मिल सकती है। व्यापार में विस्तार होगा, जिससे भविष्य में अच्छे आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं। दुकानदारों को किसी पुराने निवेश से तगड़ा रिटर्न मिल सकता है, जिससे पैसों की किल्लत से छुटकारा मिलेगा। कारोबारियों के रुके हुए काम आने वाले दिनों में पूरे होंगे।
आज दिखने जा रहा है इस साल का आखिरी ‘सुपरमून’…आसमान में दिखेगा ‘सेवन सिस्टर्स’ का खूबसूरत समा
बुध की विशेष कृपा से मीन राशि वालों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। अगर कोई केस लंबे समय से कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उससे भी राहत मिलने की संभावना है। कारोबारियों को नए सौदे पूरे करने से बड़ा मुनाफा मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। बुजुर्गों को कमर दर्द से राहत मिलेगी। शादीशुदा लोगों के प्रेम जीवन में अगले 12 दिनों तक खुशियां बनी रहेंगी। अविवाहित लोग दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना के दीघा घाट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज…
पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बेटी के टुकड़े किए शव को बरामद कर लिया…
Radish Leaves: सर्दियां आते ही सब्जी बाजार में तरह-तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां भर जाती…
The Sabarmati Report Review: 50 करोड़ में गोधरा कांड पर बनी ये फिल्म, जानें कैसी…