होम / Aaj ka Panchang: नवरात्रि के पांचवें दिन, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल बारे में 

Aaj ka Panchang: नवरात्रि के पांचवें दिन, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल बारे में 

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 19, 2023, 7:05 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Aaj ka Panchang: आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, ज्येष्ठा नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण और आज गुरुवार का दिन और दिशाशूल दक्षिण है। साथ ही शारदीय नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। आज मां दुर्गा के 5वें अवतार यानी स्कंदमाता की पूजा करते हैं। इन्हें 5वीं नवदुर्गा भी कहते हैं। इनकी पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है। आज रात 09:04 बजे से रवि योग बन रहा है, जो कल यानी शुक्रवार सुबह तक रहेगा।

आज यानी गुरुवार के दिन को हल्दी, केसर, पीले वस्त्र, केला, गुड़, पीले फूल, पीतल के बर्तन आदि इन सबका दान करने से गुरु दोष खत्म हो जाता है। तो चलिए वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं नवरात्रि के पांचवे दिन का सूर्योदय, चंद्रोदय, रवि योग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल आदि के बारे में

(Aaj ka Panchang)आज का पंचांग-

आज की तिथि:- आश्विन शुक्ल पंचमीआज का नक्षत्र – ज्येष्ठा आज का करण – बवआज का पक्ष-शुक्लआज का योग – सौभाग्यआज का वार –

आज गुरुवार का दिशाशूल- दक्षिणरवि योग: रात 09:04 बजे से कल सुबह 06:25 बजे तक है।

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समयकाल

  • सूर्योदय – 06:37:00 AM,
  • सूर्यास्त – 06:11:00 PM
  • चन्द्रोदय – 10:45:00 AM,
  • चन्द्रास्त – 20:55:00 PM,
  • चन्द्र राशि – वृश्चिक

अशुभ समय-

  • दुष्टमुहूर्त– 10:11:59 से 10:57:35 तक, 14:45:34 से 15:31:10,
  • तककुलिक– 10:11:59 से 10:57:35 ,
  • तककंटक– 14:45:34 से 15:31:10 ,
  • तकराहु काल– 13:51 से 15:17 ,
  • तककालवेला/अर्द्धयाम– 16:16:46 से 17:02:22,
  • तकयमघण्ट– 07:09:35 से 07:55:11,
  • तकयमगण्ड– 06:24:00 से 07:49:29,
  • तकगुलिक काल– 09:31 से 10:57 तक।

ये भी पढ़े-Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमले का जिम्मेदार कौन? IDF ने जारी किया कुछ ऐसा वीडियो

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.