Bhai Dooj 2022: आज देश भर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन इस साल ये त्योहार 26 और 27 अक्टूबर 2022 दोनों ही दिन मनाया जाएगा। बता दें कि ये त्योहार भाई और बहनों के अनोखे रिश्ते को मज़बूत बनाता है। सभी मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करें और एक-दूसरे का साथ दें। यहां हम आपसे भाई-बहनों के बीच एक मज़बूत रिश्ता और जीवनभर की दोस्ती बनाने के कुछ तरीके शेयर कर रहें हैं।
कई बार एक साथ ज़्यादा समय बिताने से भी लड़ाई को बढ़ावा मिलता है। जब भाई-बहन को एक दूसरे से ब्रेक मिलेगा, और उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताने को मिलेगा, तो इससे वो उनके बीच के रिश्ते में सुधार भी आएगा।
घर में भाई-बहनों के बीच की लड़ाई को देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में मां-बाप अपने बच्चों की लड़ाई रोकते हैं और उन्हें समझाते हैं। लड़ाई का दूसरा तरीका है कि बच्चों को खुद सीखने दें कि आपसी मतभेदों को किस तरह से ख़त्म किया जा सकता है। इससे आप पर हमेशा एक बच्चे का पक्ष लेने का आरोप भी नहीं लगेगा।
आप हफ्ते में एक दिन पिज़्ज़ा या मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा छुट्टियों में खास गेम्स की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें बच्चे भाग लें। इस तरह की एक्टिविटीज़ यादें बनाती हैं और रिश्ते को मज़बूत करती हैं।
आप बच्चों को घर के कुछ काम साथ में करने का टास्क दे सकते हैं। जैसे कि गार्डन से पत्तियों को साफ करना, बर्तन धोना, पेट्स को घुमाना या डस्टिंग करना। टास्क को एक साथ पूरा करने में उनमें टीम स्पीरिट जागेगी।
आमतौर पर बच्चों को छुट्टियों पर जाना पसंद आता है। जब वे घर या रोज़ मिलने वाले दोस्तों से दूर होते हैं, तो भाई-बहन अक्सर एक दूसरे की कंपनी भी इंजॉय करते हैं। इसके लिए ज़रूरी नहीं कि प्लान लंबा या ज़्यादा दूर का हो। आप वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं और बच्चों को नाना-नानी के घर या फिर जंगल सफारी पर ले जा सकते हैं।
इसमें कुछ भी शामिल हो सकता है, जैसे क्रिकेट या फुटबॉल मैच देखना, या फिर कोई पसंदीदा टीवी शो। भाई-बहनों को एक सी चीज़ों से प्यार भी होता है, जैसे डाइनासॉर या फिर गाड़ियां।
ये भी पढ़े: Bhai Dooj के दिन बहन भाई को इस वजह से देती हैं नारियल का गोला, जानें ये रोचक कहानी – India News
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…