India News (इंडिया न्यूज़), Chandra Grahan 2023 Upay, मुंबई: साल 2023 के पहले चंद्रग्रहण की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि ये चंद्रग्रहण रात 08 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन रात्री 01 बजकर 02 मिनट पर हो जाएगा। चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ेगा। इस दौरान कुछ राशियों द्वारा किए गए कुछ उपायों से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलेगा और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाएंगी।
ये तीन राशियां जरूर करें आसान उपाय
ज्योतिषविदों के अनुसार, चंद्रमा इस समय तुला राशि में है और मेष राशि में विराजमान है। वहीं कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं। ऐसे में इन तीन राशियों पर चंद्र ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में इन राशियों पर कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए, जिससे चंद्रग्रहण या उपछाया ग्रहण का अशुभ प्रभाव न पड़े।
इन तीनों राशियों को आज के कांस के बर्तन में दूध डालकर उस पात्र में अपना चेहरा देखना चाहिए। फिर किसी मंदिर में शिवलिंग पर उस दूध को अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्रप्ति होती है। जिस राशि पर शनि महादशा चल रही है, उन्हें इस दिन शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि को तेल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से विशेष लाभ मिलता है। शनि देव को तेल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके पैर वाले भाग में तेल अर्पित किया जाए।