India News(इंडिया न्यूज), Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन को पूजा पाठ से लेकर शुभ कार्य की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए काफी अच्छा दिन है। इस दिन आप कुछ उपाय करके अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं और यह भी कहा जाता है कि यदि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाए तो उससे करियर से लेकर पारिवारिक जीवन तक हर एक चीज में आपको सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में जानते हैं कि आज अक्षय तृतीया के दिन किन उपायों का सहारा ले सकते हैं।

  • अक्षय तृतीया पर करें पितरों को प्रसन्न
  • इन उपायों का ले साहारा
  • ऐसे मिलेगी सफलता

Ram Charan और Jr NTR के फैंस को लगा झटका, फिल्म की रिलीज डेट हुई चेंज – Indianews

अक्षय तृतीया पर करें पितरों को प्रसन्न Akshaya Tritiya

  • कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन पितृ के पिंडदान का महत्व होता है। कहा जाता है यदि आज के दिन घट दान यानी कि जल से भर मिट्टी के बर्तन का दान किया जाए, तो उससे पितरों को शितलता प्राप्त होती है और उनका आशीर्वाद बना रहता है।
  • यदि आप ही उनमें से हैं जो अपने पितृ का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने घर में बड़े बुजुर्गों का उचित सम्मान करना चाहिए। आज के दिन माता-पिता, दादा दादी या फिर नाना नानी को उपहार दे इस दिन घर के बड़े बुजुर्गों को खुश रखे और उनका सम्मान करें। Akshaya Tritiya
  • अक्षय तृतीया के दिन आपके पितरों को जो भी खाद्य पदार्थ पसंद है। उसे बनाकर जरूरतमंदों को जरूर दान करें इस से भी पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है। जिससे करियर में सफलता प्राप्त होती है।

India News Lok Sabha Election: बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन, विवादित वीडियो मामले में बीजेपी सोशल मीडिया कोर्डिनेटर गिरफ्तार-Indianews

  • कहा जाता है कि यदि अक्षय तृतीया के दिन शरबत, गुड, बर्फी आदि का दान किया जाए तो इससे भी पितरों को प्रसन्नता होती है। इन चीजों के दान करने से घर के अंदर सुख-शांति की वृद्धि होती है और मनुष्य का ज्ञान और विवेक भी बना रहता है।
  • कहा तो यह भी जाता है यदि अक्षय तृतीया के दिन आप पितरों का ध्यान करके एक घी का दीपक घर में चलते हैं और इस दीपक को पीपल के पेड़ के नीचे रखने के लिए सात बार परिक्रमा करते हैं। तो इससे भी पितृ आशीर्वाद देते है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन आपको पितरों के सम्मान में दीपक अवश्य चलना चाहिए जो उनकी तस्वीर आदि के सामने रखें। Akshaya Tritiya

बड़ी खबर Arvind Kejriwal: नहीं कम हो रही सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, ईडी कल करेगी चार्जशीट दाखिल