India News (इंडिया न्यूज़), Ambani’s Wedding Updates: आज पूरे अम्बानी परिवार के लिए किसी त्यौहार से काम बड़ा दिन नहीं क्योकि उनका सबसे छोटा बेटा अनंत अम्बानी घोड़ी चढ़ चुका हैं। चारो ओर बस इस शादी के ही चर्चे छाये हुए हैं। हर एक की ज़बान पर सिर्फ इस शादी की चर्चाये हैं। और हो भी क्यों न ये देश की सबसे बड़ी शादी बताई जा रही हैं। शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं।

जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं, तो वही अब दूल्हे राजा की बारात भी दुल्हनिया के दरवाज़े दस्तक दे चुकी हैं। इस दौरान इस मोमेंट से जुडी कई वीडियोस और तसवीरें सामने आई लेकिन एक तस्वीर कहें या वीडियो जिसने सबका ध्यान शायद अपनी ओर खींचा ही हैं और वो हैं अम्बानीज़ के हाथ में नज़र आ रही ‘विघ्नहर्ता’ की तस्वीर जो दूल्हे राजा की माँ यानि ‘नीता अम्बानी’ के हाथ में नज़र आ रही हैं।

Anant Radika Wedding: बारात में झूमकर नाचीं दूल्हे की मां Neeta Ambani, दिल थामकर देखें वीडियो

हर जगह दिखाई देती हैं ये तस्वीर

Credit By- viralbhayani

दरहसल, इसमें सबसे ज़्यादा जो बात देखने को मिली वो थी इनका हर जगह नज़र आना। अगर अपने अबतक प्री-वेडिंग से लेक्र शादी तक की सभी वीडियो और तस्वीरों पर ध्यान दिया हो तो शायद आपको दिखेगा कि ये तस्वीर अम्बानीज़ के हाथ में हमेशा देखने को मिलती हैं। और चौका देने वाली बात तो ये हैं कि अबसे पहले अम्बानीज़ के घर में हुई और भी दोनों शादियों में ‘विघ्नहर्ता’ की ये तस्वीर ठीक ऐसे ही हर जगह दिखाई दी थी।

शादी से पहले सबके सामने ही रोमांटिक होते दिखे Anant-Radhika, देखें वीडियो!