Anant Chaturdashi 2021 भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को अनंत चौदस पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष अनंत चौदस 19 सितंबर को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस विशेष योग में भगवान विष्णु की पूजा करने पर विशेष फल मिलता है। इस दिन विशेषकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, लेकिन साथ ही भगवान गणेश का विसर्जन भी किया जाता है, इसलिए अनंत चतुर्दशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
Anant Chaturdashi 2021 भगवान विष्णु का खास दिन है
आमतौर पर गणेश विसर्जन के कारण अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश का दिन माना जाता है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखकर विष्णु जी को अनंत सूत्र बांधने से सारी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ये अनंतसूत्र कपड़े या रेशम का बना होता है और इसमें 14 गांठ लगी होती हैं। इसलिए अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु के अनंत रूप के पूजा की जाती है।
Happy Anant Chaturdashi 2021 : अनंत चतुर्दशी के दिन ही क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन
Anant Chaturdashi 2021 पर पूजा का शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी पर्व इस साल 19 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6.07 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन 20 सितंबर को सुबह 5.30 बजे तक रहेगा। अनंत चतुर्दशी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 23 घंटे 22 मिनट तक रहेगी।
Anant Chaturdashi 2021 का पौराणिक महत्व
अनंत चतुर्दशी पर्व मनाने की शुरूआत महाभारत काल में हुई थी। ऐसी मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन ही भगवान विष्णु ने सृष्टि की शुरूआत में 14 लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुव:, स्व:, जन, तप, सत्य, मह का निर्माण किया था।
Happy Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी के मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं