India News (इंडिया न्यूज), Aniruddhacharya Maharaj: अगर आप अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से वाकिफ नहीं है तो इसका मतलब आप सोशल मीडिया नहीं चलाते हैं। दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अगर आप सोशल मीडिया चला रहे हैं तो आपने बिस्कुट वाला इनका वीडियो जरूर देखा होगा।अनिरुद्धाचार्य जी महाराज यूट्यूब और अन्य टीवी नेटवर्क के माध्यम से आध्यात्मिक चर्चा करते रहते हैं। ये लोगों को भागवत कथा से लेकर रामायण तक का पाठ सुनाते हैं।

इनके दरबार में आम लोगों के साथ-साथ नेताओं और सेलेब्रिटीज की भी कतार में खड़े नजर आते हैं। ये कथावाचक और कोई और नहीं बल्कि बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। वहीं अगर महाराज जी के बचपन की बात करें तो इनका बचपन काफी आर्थिक विषमताओं में गुजरा है। इसी वजह से उन्हें अपनी मौलिक शिक्षा पूरी तरह से नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अन्य जगहों से सीखना और पढ़ना जारी रखा।

परिवार में कौन-कौन है?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रिंझा नामक गांव में हुआ था। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के परिवार में 6 लोग हैं, जिनमें उनकी पत्नी, दो बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। महाराज जी की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी को लोग गुरुमाता के रूप में जानते हैं। हालांकि उनका असली नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इन 2 गेंदबाजों पर हो सकती है नोटों की बारिश, दलीप ट्रॉफी 2024 में छोड़ी छाप

उनकी पत्नी को भी उनकी तरह ही भजन बहुत पसंद हैं। वह एक भजन गायक भी हैं। तो वहीं अगर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के पिता की बात करें तो उनका नाम अजितानंद गिरि है, जो भागवताचार्य रह चुके हैं। महाराज जी के माता-पिता उन्हीं के साथ रहते हैं। साथ ही वह अपने बच्चों का पालन-पोषण भी करते हैं। अनिरुद्ध महाराज बचपन में ही वृंदावन गए थे और उन्होंने सभी हिंदू धर्मग्रंथों के साथ मिलकर संस्कृत का अध्ययन किया था। अनिरुद्ध जी की शिक्षा गुरु संत गिर्राज महाराज के सानिध्य में पूरी हुई थी।

किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं जगन मोहन रेड्डी, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद आखिर क्यों उठ रहे ये सवाल?

इनका वीडियो खूब होता है वायरल

जब से अनिरुद्धाचार्य जी ने अपने प्रवचनों के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया है। तभी से ये लोगों को काफी पसंद आने लगे हैं। लाखों लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से अनिरुद्धाचार्य जी की भागवत कथा देखते और सुनते हैं। आज अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं, जिससे वे हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।

बजाज के इस नए स्कूटर में ना पेट्रोल डलवाने का झंझट और ना बैटरी चार्ज करने का टेंशन, जानिए क्या है खास फीचर?