India News (इंडिया न्यूज), Ramayan: रामायण की कथा में यह बताया गया है कि रावण के अत्याचार से सभी परेशान थे और उसे पूरा संसार डरता था। लेकिन ऐसे तीन योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। जिनमें से एक का नाम हम जानते हैं वह श्री राम का है लेकिन आखिर वह कौन सी दो योद्धा थे जिनके पास इतनी शक्ति थी जो रावण को खत्म कर सके।
बता दे कि भगवान राम के अलावा केवल दो ऐसे योद्धा थे जो रावण को मृत्यु तक पहुंचा सकते थे। रावण इतना शक्तिशाली था कि उसको मारना स्वयं भगवान की बस की बात भी नहीं थी। ऐसे में विष्णु भगवान को अपना एक अवतार सिर्फ रावण की हत्या के लिए लेना पड़ा। कथाओं में कहा जाता है कि भगवान राम के अलावा हनुमान और बालि ऐसे दो योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। Ramayan
Marriage Tips: शादी से पहले लड़की से जरूर पूछे ये सवाल, आसान होगी जिंदगी
हनुमान जी के पास इतनी शक्ति थी कि वह रावण का वध करने के लिए योग्य थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह प्रभु राम के सेवक थे और वह चाहते थे कि प्रभु राम द्वारा ही रावण को मृत्यु के घाट पहुंचा जाए।
इस तरह से चढ़ाएं Surya Dev को जल, नियमों का करें पालन
दूसरे नंबर पर बालि का नाम आता है क्योंकि बालि को ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि वह जिस भी युद्ध करेंगे उसकी आधी शक्ति उनके अंदर आ जाएगी। ऐसे में बालि भी एक ऐसे योद्धा थे। जो रावण का वध करने के लिए योग्य थे। एक बार की बात बताएं तो रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंचा था लेकिन उसे दौरान बालि पूजा कर रहे थे और रावण बार-बार उन्हें परेशान कर उन्हें युद्ध के लिए ललकार रहा था।
लेकिन जब रावण अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो बालि ने रावण को अपनी बाजू में दबाकर कर समुद्र की 4 परिक्रमा कर दी। बालि के पास इतनी शक्ति थी और इतनी गति थी कि वह हर रोज सुबह-सुबह चारों समुद्र की परिक्रमा किया करते थे। वही रावण की छुटने की कहानी के बारे में बताएं तो चारों समुद्र की परिक्रमा करने के बाद जैसे ही बालि ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया तो उसे दौरान रावण उनकी पकड़ से बाहर निकाल कर भाग गया, बालि चाहता तो रावण का वध कर सकता था।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…