India News (इंडिया न्यूज), Ramayan: रामायण की कथा में यह बताया गया है कि रावण के अत्याचार से सभी परेशान थे और उसे पूरा संसार डरता था। लेकिन ऐसे तीन योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। जिनमें से एक का नाम हम जानते हैं वह श्री राम का है लेकिन आखिर वह कौन सी दो योद्धा थे जिनके पास इतनी शक्ति थी जो रावण को खत्म कर सके।
- ये दो योद्धा कर सकते है रावण का वध
- शक्ति के मामले में रावण से थे आगे
कौन से दो योद्धा कर सकते थे रावण का वध
बता दे कि भगवान राम के अलावा केवल दो ऐसे योद्धा थे जो रावण को मृत्यु तक पहुंचा सकते थे। रावण इतना शक्तिशाली था कि उसको मारना स्वयं भगवान की बस की बात भी नहीं थी। ऐसे में विष्णु भगवान को अपना एक अवतार सिर्फ रावण की हत्या के लिए लेना पड़ा। कथाओं में कहा जाता है कि भगवान राम के अलावा हनुमान और बालि ऐसे दो योद्धा थे जो रावण का वध कर सकते थे। Ramayan
Marriage Tips: शादी से पहले लड़की से जरूर पूछे ये सवाल, आसान होगी जिंदगी
हनुमान जी कैसे कर सकते थे रावण का वध?
हनुमान जी के पास इतनी शक्ति थी कि वह रावण का वध करने के लिए योग्य थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह प्रभु राम के सेवक थे और वह चाहते थे कि प्रभु राम द्वारा ही रावण को मृत्यु के घाट पहुंचा जाए।
इस तरह से चढ़ाएं Surya Dev को जल, नियमों का करें पालन
बालि भी थे रावण के सामने ताकतवर Ramayan
दूसरे नंबर पर बालि का नाम आता है क्योंकि बालि को ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि वह जिस भी युद्ध करेंगे उसकी आधी शक्ति उनके अंदर आ जाएगी। ऐसे में बालि भी एक ऐसे योद्धा थे। जो रावण का वध करने के लिए योग्य थे। एक बार की बात बताएं तो रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंचा था लेकिन उसे दौरान बालि पूजा कर रहे थे और रावण बार-बार उन्हें परेशान कर उन्हें युद्ध के लिए ललकार रहा था।
लेकिन जब रावण अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो बालि ने रावण को अपनी बाजू में दबाकर कर समुद्र की 4 परिक्रमा कर दी। बालि के पास इतनी शक्ति थी और इतनी गति थी कि वह हर रोज सुबह-सुबह चारों समुद्र की परिक्रमा किया करते थे। वही रावण की छुटने की कहानी के बारे में बताएं तो चारों समुद्र की परिक्रमा करने के बाद जैसे ही बालि ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया तो उसे दौरान रावण उनकी पकड़ से बाहर निकाल कर भाग गया, बालि चाहता तो रावण का वध कर सकता था।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।