India News (इंडिया न्यूज़), Swami Avimukteshwaranand At Ambani Wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी की, जिसमें परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियाँ शामिल हुईं। शादी के बाद अब नवविवाहितों के लिए आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई, 2024 को आयोजित किया गया है, जिसमें परिवार के अलावा कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी।
जोड़े के आशीर्वाद समारोह शिरकत लेते नज़र आई ये मशहूर हस्तियां
अमिताभ बच्चन, नव्या नंदा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, एमएस धोनी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी, साथ ही माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने जैसे मशहूर हस्तियां जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। सारा अली खान, दिशा पटानी, अजय देवगन, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, संजय दत्त, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, रजनीकांत, जसप्रीत बुमराह और सनाजन गणेशन जैसे अन्य सितारे भी शानदार अंदाज में पहुंचे।
कौन है ये जिन्हे Ambani’s ने दिया विशेष निमंत्रण? देखे वीडियो में आये नज़र!
तो वही जहा अबतक बाबा रामदेव और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज शादी में देखे गए थे तो वही अब आशीर्वाद सेरेमनी में द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी भी शामिल होते दिखाई दिए।
पारम्परिक तरीके से किया माँ ने स्वामियों का स्वागत
Credit By: viralbhayani
जी हाँ…..! जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया सबके होश और नज़रे इसपर ही टिंकी रह गई। अनंत और राधिका के इस स्पेशल डे यानि उनकी आशीर्वाद सेरेमनी पर द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने उनकी खुशियों में शामिल होकर नव विवाहित जोड़े के दिन को और भी खास बना दिया। लेकिन एक चीज़ जिसने सबसे ज़्यादा लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था वीडियो में नीता अम्बानी का स्वामियों की आरती उतरना।
दरहसल, ये आरती कोई आम तरीके से उतारी जाने वाली आरती तो नहीं दिखाई दी बल्कि ये अम्बानीज़ का स्पेशल तरीका था जिससे दूल्हे की माँ ने स्वामियों का स्वागत किया साथ ही अपनी परम्पराओ को निभाते हुए ये भी जता दिया कि वह आज भी अपनी संस्कृति से कितनी जुडी हुई हैं।