India News (इंडिया न्यूज़), AR Shubh Ashirwad Ceremony: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी की, जिसमें परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियाँ शामिल हुईं। शादी के बाद अब नवविवाहितों के लिए आशीर्वाद समारोह 13 जुलाई, 2024 को आयोजित किया गया है, जिसमें परिवार के अलावा कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल होती नज़र आ रही हैं।

अनंत-राधिका आशीर्वाद सेरेमनी में नज़र आई ये हस्तियां

अमिताभ बच्चन, नव्या नंदा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, एमएस धोनी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी, साथ ही माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने जैसे मशहूर हस्तियां जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। सारा अली खान, दिशा पटानी, अजय देवगन, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, संजय दत्त, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, रजनीकांत, जसप्रीत बुमराह और सनाजन गणेशन जैसे अन्य सितारे भी शानदार अंदाज में पहुंचे।

इन 5 उपायों को करते ही पल में दूर हो जाएगी गर्मी से होने वाली काली झाइयां, जानें कैसे?

तो वही जहा अबतक बाबा रामदेव और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज शादी में देखे गए थे तो वही अब आशीर्वाद सेरेमनी में द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी भी शामिल होते दिखाई दिए। जिसके बाद अब एक वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर को भी स्पॉट किया गया।

आशीर्वाद देने पहुंचे बाबा बागेश्वर

जी हाँ…..! एक वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर भी नज़र आये। जहाँ पूरे देश से लोग अनंत और राधिका को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे हैं तो वही बाबा भी अपने धोती कुर्ते और लकड़ी के साधारण से खड़ाऊ में अपने ही अंदाज़ में नज़र आये मीडिया को देखते ही बाबा ने अपनी जोशभरी स्माइल के साथ मीडिया को नमस्कार किया और ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी।

कभी जॉब किया करती थीं ‘Nita Ambani’, मिलती थी इतनी सैलरी?

साथ ही इस वीडियो में एक और ऐसी बात हुई जिसपर लोगो का काफी ध्यान आकर्षित किया। और वो था बाबा संग खली का नज़र आना। वीडियो में जहां बाबा आगे-आगे चलते दिखाई दिए तो वही खली ब्लैक सूट बूट में उनके पीछे दिखाई दिए।