(दिल्ली) : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसी अटकलें हैं कि धीरेंद्र शास्त्री खुद लखनऊ आकर सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। ऐसे में शनिवार या रविवार को सीएम योगी से उनकी मुलाकात हो सकती है।
मालूम हो, बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों वामपंथियों के निशाने पर हैं। कई संतों ने भी उनके चमत्कार को ढोंग करार दिया है और समाज में पाखंड को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सीएम योगी से बागेश्वर सरकार की मुलाकात के पीछे ये भी वजह हो सकती है कि आगामी दो फरवरी को प्रयागराज के पास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार लगने जा रहा है। जहां हजारों धर्मावलम्बियों के पहुंचने की उम्मीद है।
यूपी के संतो का धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन
बता दें, विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया था। इस संत सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए कई संत- महात्मा शामिल हुए। संत सम्मेलन में वैसे तो कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन मुख्य फोकस बागेश्वर बाबा के समर्थन और श्रीरामचरितमानस पर हो रही बयानबाजी पर रहा। यहां संत सम्मेलन में मौजूद संतो ने एक सुर में बागेश्वर बाबा का समर्थन किया और उनके साथ खड़े होने का ऐलान किया।